सैयदराजा। स्थानीय क्षेत्र के कांटा ग्राम सभा में उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के तत्वाधान में रविवार को श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम परासी कला द्वारा धूमधाम से रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन की 125 वीं जयंती मनाई गई।
वही कार्यक्रम का शुरुआत वैदिक मन्त्रो्चार के साथ मुख्य अतिथि स्वामी (डॉ०) दयापूर्णानंद महाराज( वरिष्ठ संन्यासी और चिकित्सक रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम वाराणसी ) एवं रामकुमार गौड़ (सहायक निदेशक आकाशवाणी वाराणसी) के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया गया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए स्वामी दयापूर्णानन्द जी महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन की संस्थाएं भारत सहित अनेक देशो मै फैली हुई है, ये संस्थाएं हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता के प्रचार तथा अंधविश्वास एवं छूआछूत को दूर करने के प्रयत्नों के अतिरिक्त और भी कई कल्याणकारी कार्यों मे लगी हुई हैं। बताया कि कैसे स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय मानस को प्रभावित किया और कैसे उन्होंने विश्व विचारकों को प्रभावित किया। स्वामी नरसिम्हानंद ने वह पृष्ठभूमि दी जिसमें स्वामीजी ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की, जो मानवता की सेवा के अपने 125 गौरवशाली वर्षों का जयंती मना रहा है। वही कार्यक्रम में उपस्थित राजकुमार गौड़ ने कहा कि कैसे यह देश सनातन धर्म पर आधारित है और यह मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को कैसे प्रभावित कर रहा है।वही आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर हीरा सिंह, शिवशंकर तिवारी, उपेंद्र प्रताप सिंह, अवधेश कुमार सिंह, आनंद प्रताप सिंह, दयानंद सरस्वती, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार चौबे ने किया।