आदित्य बाजपेई
उन्नाव।अखण्ड भारत के संकल्प के उपलक्ष्य में गत वर्षों की भांति 14 अगस्त को “नर सेवा – नारायण सेवा” वा हिन्दू जागरण मंच की प्रस्तावित तृतीय विशाल एवम भव्य “तिरंगा यात्रा” की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है।151 मीटर तिरंगा, भव्य झांकियां,आर्मी बैंड रहेंगे आकर्षण का मुख्य केंद्र यात्रा का शुभारम्भ वीर नारिया करेंगी व प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी संगठनों के साथ जिले के जनप्रतिनिथि होंगे शामिल ये जानकारी तिरंगा यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने मीडिया की आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।विमल द्विवेदी ने कहा तैयारियों के क्रम में कचेहरी के पास “तिरंगा यात्रा” की तैयारियों के मद्देनज़र एक सेल्फ़ी पॉइंट का उद्घाटन जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे जी द्वारा किया गया था। साथ स्कूलों से नगर के प्रबुद्धजनों, व्यापारियों से मिलकर यात्रा में शामिल होने की अपील की गई हैं।विमल द्विवेदी ने बताया 151 मीटर तिरंगे के साथ निकलने वाली यात्रा को भव्यता,दिव्यता मिल सके इसलिए अधिक से अधिक नगरवासी / जनपदवासी इसमें जरूर शामिल हो।उन्होंने मीडिया के माध्यम से पुनः गत वर्षों की भांति सभी सम्मानित नगरवासियों, जनपदवासियों सहित सभी धर्मो के धर्म गुरुवो व सभी धर्मो के लोगो से 14 अगस्त को दोपहर 11 बजे रामलीला मैदान से यात्रा में शामिल होने की अपील की।इस मौके पर जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,सुरेश सिंह ,राघवेंद्र ,मनीष ,परिमल ,शिवसेवक अभिषेक,मनीष अवस्थी ,अखिल मिश्रा , अधिवक्ता विकास तिवारी ,विकास सिंह सेंगर आदि लोग मौजूद रहे।