लखनऊ। केजीएमयू के कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने कहा कि डॉक्टर और कर्मचारी के आपसी सहयोग से ही किसी संस्थान की तरक्की संभव है। डॉक्टर को अपने मन में हमेशा सेवा भाव का भाव बनाए रखना चाहिए और अगर कैरियर में आगे बढ़ना है तो कभी भी अहंकार ना करें। शनिवार को केजीएमयू में शिक्षक संघ की ओर से ब्राउन हाल में आयोजित कुलपति के विदाई समारोह में डॉक्टर पुरी ने सभी चिकित्सको की तारीफ की। उन्होंने सर्जरी विभाग के डॉक्टर आश्रय आनंद को कैथ लैब और पेट स्कैन जैसी महत्वपूर्ण सुविधा के लिए बधाई दी। वही लोहिया संस्थान की निदेशक और केजीएमयू की भावी कुलपति डॉक्टर सोनिया नित्यानंद ने कहा कि किसी भी संस्थान को आगे बढ़ाने में कड़ी मेहनत और ईमानदारी बेहद जरूरी है। डॉक्टर या कर्मचारी सभी को एक मंच पर काम करना चाहिए। इससे न सिर्फ संस्थान का बल्कि डॉक्टर का भी फायदा होता है। केजीएमयू ने सिखा दी हिंदी- डॉ विपिन पुरी ने मुस्कुराते हुए कहा, जब मैं मेडिकल कॉलेज आया तो मेरी हिंदी बहुत कमजोर थी केजीएमयू ने हिंदी सीखा दी । इसके लिए विशेष आभार देना चाहूंगा। वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर केके सिंह ने कहा कि कुलपति विपिन पुरी के मार्गदर्शन में केजीएमयू ने विस्तार किया। सभी को मौके मिले। सचिव डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि डॉक्टर पुरी के प्रयास से कई शानदार कार्य हुए। कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉक्टर विनीत शर्मा और सीएमएस डॉक्टर एसएन शंखवार समेत कई चिकित्सक मौजूद थे