अखिलेश तिवारी
चन्दौली । उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में मतदेय स्थल सम्भाजन एवं अन्य बिंदुओं के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सर्वप्रथम मतदेय स्थल के सत्यापन के पश्चात 383 चकिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में किए गए गए कुल 4 परिवर्तनों से सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराते हुए उन्हें मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराई गई तथा उनसे इस पर आपत्ति और सुझाव देने के लिए कहा गया।इसके साथ ही निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने के लिए बीएलओ के सहयोग हेतु विधानसभावार बीएलए (बूथ लेवल एजेंट)नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई।
बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों घनश्याम प्रधान(जिलाध्यक्ष बसपा), संतोष कुमार पाठक(आम आदमी पार्टी) द्वारा अवगत कराया गया कि बीएलओ द्वारा घर घर जाकर सत्यापन कार्य नहीं कराया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे जिन बूथों पर बीएलओ नहीं जा रहे हैं उनकी सूची मांगी और सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे सत्यापन कार्य की स्वयं समीक्षा करें और शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित कराएं।समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष राम सिंह द्वारा बताया गया कि फाइनल सूची निकलने पर बहुत से नाम गायब रहते हैं इस बार इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने वोटर लिस्ट में रिपिटेशन का मुद्दा भी उठाया और उसमें सुधार का आग्रह किया।
बैठक में उपस्थित सभी उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से घर चल रहे सत्यापन कार्य का सतत पर्यवेक्षण करने तथा राजनैतिक दलों से प्राप्त आपत्तियों/सुझावों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गई।