अखिलेश तिवारी
पं दीन दयाल नगर । कहते है इन्सान भी इस धरती पर एक पौधा जैसा ही है स्वयं तो चला जाता है अपनी पहचान छोड़ जाता है ऐसा ही कुछ देखने को मिला विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता ए के पान्डेय के सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिन्होने सोमवार को चन्धासी उपकेन्द्र पर वृक्षारोपण कर अपनी पहचान छोड़ दी है। 24 घन्टे मे 18 घन्टे जनता के बीच रहे सरल एवं मृदुभाषी तथा उपभोक्ताओ के प्रति समर्पित श्री पान्डेय के सेवानिवृत्त होने के चलते विभाग उनकी भरपाई भी नही कर सकता।
पत्नी शोक के कारण कर्मचारियो के सादे विदाई समारोह को स्वीकार करते हुए ए के पाण्डेय ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियो को उनके कृत कार्य शैली का राज बताते हुए कहा कि उनके अधीन और समय के साथ बदलते उच्चाधिकारियो का सही मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर हम एक सेतु की तरह उपभोक्ताओ और प्रबन्धन के बीच कार्य करते हुए दोनो पक्षो के बेहतर परिणाम की आकांक्षा के चलते यथासम्भव अपनी कार्य क्षमता एवं दक्षता प्रमाणित करने का प्रयास हमारा मूलमंत्र है जिसे हर सम्भव सिद्ध करने का रंचमात्र प्रयास रहा है।
समारोह की अध्यक्षता मनोज कुमार सिह ने की तथा सर्वश्री मनोज कश्यप, जितेन्द्र प्रसाद, प्रशान्त कुमार, मनोज वर्मा,राहुल कुमार, मुकेश यादव, नियाज खान, सत्येन्द्र यादव,सन्तोष कुमार, हंसराज,संजय मौर्या, अमरेश आदि कर्मचारियो ने सम्बोधित किया। संचालन राजमणि वर्मा ने की।