अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत और उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा आज ( 31 जुलाई को )अपने जन्मदिवस को बहुत ही अनूठे ढंग से जूनियर हाई स्कूल हिन्दूखेड़ा ब्लॉक सिकंदर पुर सरोसी विद्यालय में बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया । अनूप मिश्रा अपूर्व और उनकी धर्मपत्नी रीना पाण्डेय दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत हैं और वर्तमान में जनपद उन्नाव में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हैं । पर्यावरण प्रेमी वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व ने नौनिहालों के बीच पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यदि मानव जीवन को बनाए रखना है तो उसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसका श्रृंगार करना होगा।पर्यावरण प्रेमी ने स्कूल में पौधे लगाकर और बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण कर जन्मदिन मनाया। बच्चों को उपहार स्वरूप चिप्स , चॉकलेट , बिस्किट और फल आदि भेंट किए । उन्होंने कहा कि हमारा जीवन पूर्ण रूप से पौधों पर निर्भर करता है। इनसे फैली हरियाली हमारे तन मन को शांति प्रदान करती है। यह पर्यावरण को साफ व सुथरा बनाने में भी विशेष सहयोग प्रदान करते हैं।
वर्तमान में जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे वनों का क्षेत्रफल कम होता जा रहा हैं, क्योंकि लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ों का अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। यदि मानव जीवन को बनाए रखना है तो उसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसका श्रृंगार करना होगा। अनूप मिश्रा अपूर्व ने अपने जन्मदिवस को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया , इस अवसर पर स्कूल में बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड का गठन किया जाएगा बच्चों के संग विद्यालय प्रांगण में पांच पौधे रोपित किए गये। रोपित किए गए पौधों की देख रेख की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को सौंपी गई बाल चौपाल रंग तरंग कार्यशाला में पुलिस दंपत्ती द्वारा बच्चों को शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई गईं , परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए गए पर्यावरण संरक्षण के प्रति उन्हें जागरूक किया गया और पॉलीथीन बैग्स से होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी दी गई । कपड़े या जूट से बने थैलों को उपयोग में लाने का संकल्प दिलाया गया । सहायक शिक्षक अंजू पाण्डेय द्वारा पर्यावरण प्रेमी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय को सम्मानित किया गया । पुलिस दंपती ने स्कूल की रसोइया माता संता , गीता और शिक्षकों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के साथ मुख्य रूप से रीना पाण्डेय ( सब इंस्पेक्टर ) अंजू पाण्डेय , सुरेश कन्नौजिया (सहायक शिक्षक )उपस्थित रहे ।