अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव. उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ सफीपुर उन्नाव की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन सफीपुर स्थित गेस्ट हाउस में जिला उपाध्यक्ष एवं तहसील प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन व अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक का संचालन आशुतोष श्रीवास्तव मंत्री सफीपुर ने किया बैठक में पुरानी पेंशन, पदोन्नति, स्थानांतरण, बीमा, विद्यालय में चौकीदार नियुक्ति एवं शिक्षक – छात्रों की समस्याओं सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति द्वारा घोषित क्रमबद्ध आंदोलन के विषय में चर्चा की गई एवं 18 सूत्री मांगपत्र पढ़कर सुनाया गया। अध्यक्ष ने कहा कि आन्दोलन की रूपरेखा घोषित कर दी गई है और यह शिक्षक समाज आक्रोश से भरा हुआ है।नित नए निरीक्षण और अवकाशों के बदलते नियम,अनावश्यक एवं भ्रम उत्पन्न करने वाले शासनादेश,ट्रांसफर एवं प्रमोशन के लिए सालों से बाट जोहता शिक्षक समाज और भविष्य के लिए पुरानी पेंशन से विहीन हताश निराश शिक्षक समाज आज अत्यन्त आहत हैं। किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही। भेदभाव का स्तर यह है कि माध्यमिक विद्यालय की अवधि प्राथमिक से 1घण्टे कम रखी गई है। तमाम ज्ञापन एवं बार बार धरना देने के बाद भी सरकार ने हमारी जायज मांगों पर ध्यान देना भी उचित न समझा।हर कार्य के लिए समिति बना दी जाती है। पुरानी पेंशन के लिए गठित समिति की बैठकें तक नहीं करायी गईं वरन नवीन पेंशन योजना को बाध्यकारी बना दिया गया जिसे पूर्व में स्वैच्छिक बताया गया। उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दर्द इतने है कि कहां कहां दर्द है यह तक समझना मुश्किल हो रहा है। इसलिए आन्दोलन की राह हमारी मजबूरी है। इस अवसर पर अवनींद्र गौड़ देवेंद्र कुशवाहा मेराज आलम, मेराज खान संजय सिंह, , प्रदीप कुमार, दुर्गेश शुक्ला आदि ने भी अपने विचार रखे। उपस्थित सैकड़ों शिक्षकों के जनसमूह द्वारा आन्दोलन के लिए हुंकार भरी गई एवं अबकी बार यह लड़ाई निर्णायक स्तर तक लड़ने का संकल्प लिया गया।