अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव : दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान के शुभारम्भ के क्रम में विकासभवन सभागार, उन्नाव में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री, दयाशंकर सिंह द्वारा जनपद उन्नाव में उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थी परिवार निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल योजना से लाभान्वित किए गए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सरकार द्वारा जनकल्याणर्थ किए जा रहे कार्योे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज समाज के गरीब तबकों के लिए सरकार द्वारा सिर्फ निःशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन ही नहीं दिया गया है, बल्कि निःशुल्क गैस सिलेण्डर भी उपलब्ध कराए जा रहे हंै। पहले योजनाओं का लाभ लेने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज यह सभी गरीबों को निःशुल्क व आसानी से मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार होली पर्व पर भी सभी लाभार्थियोें को निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए जाएंगे। हमारी सरकार निःशुल्क राशन देने के साथ-साथ तेल, नमक एवं चीनी तक की व्यवस्था भी कर रही है। जनपद में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नोडल अधिकारी श्री रोहित तिवारी ने जानकारी दी, कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 2.75 लाख एक्टिव लाभार्थी परिवार हैं, जिनमें से मात्र 61115 का ही ई-केवाईसी सर्टिफाइड है। शेष लाभार्थी गण संबंधित एजेन्सी पर जाकर ई-केवाईसी सर्टिफाई कराने के उपरान्त निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल योजना के तहत निःशुल्क सिलेण्डर प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के उपरान्त कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड की दस-दस कुल 160 ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं 15वें वित्त/राज्य वित्त योजनान्तर्गत मलिन बस्तियों के विकास हेतु कराए गए इंटरलाॅकिंग निर्माण एवं सोलर लाइट अधिष्ठापन कार्य का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक मोहान बृजेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीडीओ ऋषिराज, एडीएम (वि/रा) नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।