अयोध्या। सहादतगंज स्थित स्टार सिटी होटल में जनपद के पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर अयोध्या जनपद के कई प्रमुख पत्रकारों ने शिरकत की और हर्षोल्लास के साथ होली पर्व को मनाया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना विभाग के प्रभारी उपनिदेशक संतोष द्विवेदी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि मयंक तिवारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपेश श्रीवास्तव ने की, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेंद्र कुमार दूबे (राजू) ने किया। सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ पत्रकार कुशल मिश्रा ने सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है, और हमें एकता व सौहार्द्र के प्रतीक के रूप में कार्य करना चाहिए। वहीं, राघवेंद्र शुक्ला ने भी पत्रकारों से आपसी मेल-जोल बनाए रखने की अपील की ताकि समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़े। पत्रकार प्रमोद पांडेय ने कहा कि “जब सभी पत्रकार एकजुट होंगे, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव होगा।” वरिष्ठ पत्रकार के.बी. शुक्ला और सुबोध श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखते हुए भाईचारे और सामूहिकता पर जोर दिया।
इस आयोजन में समीर शाही, संजीव आजाद, एस.एन. सिंह, आकाश गुप्ता, करण प्रजापति, नरेंद्र मिश्रा, अनिल निषाद, सुमित यादव, नवनीत कौशल, सूर्यकांत तिवारी, के.के. मिश्रा, शिवेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, करन दुबे, अमित श्रीवास्तव, रवि मौर्य, शंकर श्रीवास्तव, अपूर्व पाठक, प्रशांत शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, राकेश यादव, निर्मल पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, नीलम सिंह, गुलजार खान, अरविंद त्रिपाठी, दिनेश पाठक, सुधांशु साहनी, रोशन लाल, वैभव श्रीवास्तव, शिवम, राजेश श्रीवास्तव सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में सुधाकर श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।