चन्दौली/डीडीयू नगर,आज श्री गणेश चतुर्थी के समापान पर न्यू महाल निवासी सुधीर भास्कर राव पाण्डेय के आवास पर भगवान श्री गणेश की आरती की गई उपस्थित सभी भक्तगढ़ ने भगवान श्री गणेश की आरती करते हुए सुखमन जीवन के लिए प्रार्थना किया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर गीत संगीत का आयोजन किया गया जिसमे की श्रुति पाण्डेय ने भगवान श्री गणेश जी की भजन जय गणपति वंदन गणनायक गा कर शुभारम्भ किया अगले क्रम में परिमलचंद रॉय ने गाइए गणपति जग वंदन की प्रस्तुति किया तत्पश्चात दिव्यांशी शर्मा ने गणपति नमोनमः की भजन गाया साथ ही तनिषा ने एक दंत ताया वक्र टुंडाय पर नृत्य प्रस्तुत किया ,मारुति नंदन जी ने जय रघुनंदन जय शियाराम की सुन्दर भजन गाया। ढोलक पर चार्ल्स डेविड ,हरमोनियम पर परिमल चंद रॉय,धर्म प्रकाश जी ने राधे तेरी चरणों की धूल मिल जाए भजन प्रस्तुत किया। इस तरह से आज भगवान के सम्मुख सभी कलाकारों ने अपनी अपनी हाजरी लगाई। तत्पश्चात भगवान श्री गणेश को विसर्जन हेतू न्यू महाल से मानसरोवर तालाब लाया गया और एक बार पुनः आरती कर मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर सुधीर भास्कर राव पाण्डे, अर्चना पाण्डे,श्रुति पाण्डे,प्रशान्त बोरवणकर,सुषमा पाण्डेय,शरद चन्द्र मिश्र,प्रमिला मिश्रा,नीता बोरवणकर,अनिल प्रकाश सिंह, उर्मिला सिंह, धर्मेंद्र,दिव्यांशी शर्मा,अदिति शर्मा,कृष्णा अग्रवाल,विजय प्रताप ,सूरज कुमार, आदित्य,मोनिका शर्मा,राजीव श्रीवास्तव, मनोज पाठक, साक्षी, राज कुमार राजपूत, गायत्री जी निवेदिता,सक्षम, मीता रॉय,संजय शर्मा सहित रंजीत कुमार निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ मानस नगर अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहें ।