चन्दौली। हिनौता जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई संस्थान में आगामी 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से जॉब मेले का आयोजन किया गया हैं। जिसमें राजकीय व निजी आईटीआई के 18 से 30 वर्ष के बेरोजगार छात्र छात्राएं रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। आईटीआई कालेज के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त जॉब मेले में अप्रेंटिस अथवा टेक्नीशियन ट्रेनी पदों के लिए छात्र अपनी रुचि के अनुसार चयन कर सकते हैं।औरंगाबाद महाराष्ट्र की धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड व अन्य नामी गिरामी कंपनियां भाग लेंगी।फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कोपा, डीजल मैकेनिक, वायरमैन , फैशन टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, प्लंबर, मशीनिस्ट, ड्रॉफ्समैन मैकेनिक, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के कुल 1100 पदों के लिए भर्ती की जानी हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इच्छुक 18 से 30 वर्ष के बेरोजगार युवक युवतियां अपने समस्त कागजात हाईस्कूल, आईटीआई अंकपत्र व प्रमाणपत्र, बायोडाटा,आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, बैंक पास बुक की मूल व छाया प्रतियों के साथ जॉब मेले में समय से प्रतिभाग करें।