नई दिल्ली भारत और आॅस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने बैठक की। जिसमें सुरक्षा, सैन्य, व्यापार, हिंद-प्रशांत समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, हिंद महासागर क्षेत्र में काम, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सहयोग पर भी चर्चा की गई है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और आॅस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग की दिल्ली में बैठक हुई। इस दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में भारत और कनाडा के बीच हुए विवाद की भी चर्चा हुई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, आॅस्ट्रेलिया और भारत के बीच सबसे अच्छे मजबूत संबंध हैं। सोमवार को रक्षा मंत्री और मैंने आॅस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ दूसरी 2+2 वार्ता की, जो एक सार्थक वार्ता थी। आज हुई विदेश मंत्रियों की बैठक के संबंध में बात करते हुए एस. जयशंकर ने कहा, कई व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर भी बात हुई है। हमारे द्विपक्षीय व्यापार बेहद सकारात्मक रहे हैं। हमने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते, सीईसीए पर आगे बढ़ने के महत्व पर भी चर्चा की। हमने हिंद महासागर क्षेत्र में अपने काम के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सहयोग पर भी चर्चा की है। बता दें आॅस्ट्रेलिया अगले वर्ष फरवरी में हिंद महासागर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा। बैठक पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, हमारे बीच क्वाड के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। क्वाड लगातार प्रगति कर रहा है। आज की चर्चा इस मुद्दे पर थी कि हम क्वाड को ज्यादा बेहतर कैसे बनाएं। इसमें ऐसा क्या जोड़ा जाए कि जिससे क्वाड ज्यादा सुदृढ़ हो। इस दौरान हमारे बीच सुरक्षा मुद्दों पर व्यापक चचार्एं हुई। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र, समावेशी, समृद्ध, के लिए हम दोनों प्रतिबद्ध हैं। साथ ही आतंकवाद, कट्टरवाद और उग्रवाद पर भी खुलकर चर्चा हुई। दोनों देशों ने एफएटीएफ सहित अन्य मंचों पर हमने सहयोग किया है। दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय जल में नेविगेशन की स्वतंत्रता का समर्थन किया है। क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने हुए सभी के लिए कनेक्टिविटी, विकास और सुरक्षा को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। एस. जयशंकर ने कहा, हमारे बीच कई सारे मुद्दों पर चचार्एं हुई। हमने इस बात की भी समीक्षा की है कि हमारे संबंध कहां स्थित हैं। संबंध में प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। पीएम एंथनी अल्बनीज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सितंबर में भारत पहुंचे थे। जी20 अध्यक्ष पद के संदर्भ में आॅस्ट्रेलिया के मजबूत और लगातार समर्थन के लिए विदेश मंत्री पेनी वोंग को धन्यवाद देना चाहता हूं।