एकलव्य स्टेडियम अंबेडकर नगर में राज्य स्तरीय ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए कड़े मुकाबले में प्रयागराज,लखनऊ,वाराणसी और बस्ती मंडल की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही,दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलंपिक संघ और हैंडबॉल संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया इसके बाद हुए मैच में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बीना सिंह ,जनपद के बड़े फिजिशियन डा आशुतोष शुक्ल,मशहूर अर्थों सर्जन डा अभिनव प्रताप सिंह और चिकित्साधिकारी डा नलिनी और डॉ दिग्विजय ने विभिन्न खेलों में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया और विस्तारपूर्वक खेल के महत्व पर..