लखनऊ-नगर की पाश कालोनी सुशांत गोल्फ सिटी में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया,जिसका संयोजकत्व वीके सिंह व आलोक जैन ने किया।प्रथम चरण में पूर्णमासी की रात भद्रा समाप्त होने पर पार्क नं -15 के निकट होलिका दहन हुवा,जिसमें यजमान/होता की भूमिका में साहित्यकार रघोत्तम शुक्ल और कर्नल सुभाष त्रिपाठी रहे।अगली सुबह पार्क नं.11 में रंगोत्सव,मिला भेंटी और जलपान कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुवा,जिसमें बड़ी संख्या में होरिहार और होरिहारिनें इकट्ठा हुईं।मुख्य प्रतिभागिता करने वालों में उक्त नामित व्यक्तियों के अतिरिक्त थे:कमाण्डर राजेद्रनाथ,डा.के.एम.सिंह,पत्