अयोध्या। होली के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुशील कुमार ने अयोध्या के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी संचालन, औषधियों की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति, और अभिलेखों के रखरखाव को गहनता से जांचा।
डॉ. कुमार ने जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों का भी निरीक्षण किया और मरीजों व तीमारदारों से उनकी हालचाल जानी। उन्होंने अस्पताल के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आने वाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. ए के सिन्हा, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, फार्मासिस्ट हनुमत दुबे, और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।