अखिलेश तिवारी
● जनपदीय पुलिस द्वारा हर गांव, गली, मोहल्लों, बाजार, शैक्षिक संस्थानों व मार्गों को सीसीटीवी कैमरों से किया जा रहा लैस, बिछ रहा का कैमरों का जाल।
• सार्वजनिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, पेट्रोल पंप, बाजारों व मार्गों की होगी सतत निगरानी, चप्पे चप्पे की सुरक्षा के दृष्टि से होगी निगहबानी।
• स्थापित सीसीटीवी कैमरे अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और आपराधिक घटनाओं के खुलासे में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका।
• बेहतर पुलिसिंग करते हुए विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना को किया जा सकेगा जागृत।
• पूर्व में घटित घटनाओं से सम्बंधित घटनास्थलों और आपराधिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर की जाऐगी सतत निगरानी।
• थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों के विवरण को सूचीबद्ध कर बीट आरक्षी व थाना प्रभारी द्वारा नियमित की जाएगी मानिटरिंग।
• जनपदीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन दृष्टि का कंट्रोल रूम स्थापित कर कैमरों के फुटेज का किया जाएगा विश्लेषण।
• समाज के सभी वर्ग के लोगों से सम्पर्क कर ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी कैमरों को लगाने के अभियान में सहभागिता हेतु की जा रही है अपील |
• “ऑपरेशन दृष्टि” अभियान में सहभाग करने वाले लोगों को किया जाएगा सम्मानित |
• पूर्व से स्थापित सीसीटीवी कैमरों के सम्बंधित मालिक से सम्पर्क कर उसे सड़क की तरफ करने के लिए भी की जा रही अपील |