अनुराग त्रिवेदी उन्नाव
उन्नाव। सरकार के मनसा पर फेरा जा रहा है पानी सरकार बड़े बड़े वादे कर रही गाव गाव मे गौ शालायें बनवा रही लेकिन फिर भी किसानों के आसू पोछने वाला कोई नही आपको बता दें की लमसम सभी ग्राम पंचायतो में गौशालाएं बनी हुई हैं लेकिन फिर भी अन्ना गाय किसानो के खेतो को नष्ट किये जा रही आज उन्नाव के ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र पिपरी गाँव मे सफाई कर्मियों के द्वारा गाँवों मे सड़क पर से गायों को हटाया जा रहा है जब गाव के लोगों ने पूछा की आज क्या कोई अधिकारी आ रहा या कोई सरकार का नेता आ रहा है तो सफाई कर्मियों ने टाल मटोल कर सही बात नही बताई किसी ने बताया की कोई रैली निकल रही तो किसी ने बताया की गौ शाला ले जाने के लिए हटाई जा रही जब ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के एडियो पंचायत विनोद वर्मा से बात की गई तो उन्होंने भी सही जवाब न देकर बताया की कोहरे मे दुर्घटनाएं हो रही इस लिए सड़क पर से गाय हटाई जा रही हैं। अब इनकी नजरो मे सुबह से शाम तक कोहरा पड़ता है और किसानो की माने तो कोहरा तो शाम से रात भर पड़ता तब क्यो नही ये कार्य किया जाता है वहीं पिपरी ग्राम पंचायत मे कोई गौ शाला नही बनी है जिस में पिपरी ग्राम पंचायत मे तैनात सफाई कर्मी राम प्रताप ने ग्रामीणों को सलाह दी की सरकार से गौ शाला की मांग करो तभी गौ शाला बनेगी और सफाई कर्मी राम प्रताप ने बताया की अगर और कोई रिपोर्ट लेना हो तो ब्लाक जाकर एडीओ पंचायत विनोद वर्मा से ले लो जाकर अब गाव के लोग सफाई कर्मचारी राम प्रताप से लेंगे सलाह गाव के लोगो का कहना की राम प्रताप खुद अपने काम पर रोज नही आते है किसान रात दिन अपनी खेती मे जाग जाग कर फसल की रखवाली कर रहा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा लेकिन फिर भी गाय खेतो मे घुस जाती है। किसानो का कहना है की ये केवल खाना पूर्ती है केवल दिखावा किया जा रहा है ।