अयोध्या। समाजवादी पार्टी की महानगर कमेटी ने पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव सहित हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। पूर्व मंत्री ने केक काटकर कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद किया।
महानगर अध्यक्ष श्रीवास्तव ने पवन पांडे को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं और 2027 में विधायक बनने की कामना की। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पवन पांडे पूरे प्रदेश में लोकप्रिय नेता हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित होगी। पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस कार्यक्रम में महानगर कमेटी, पार्षद, पूर्व पार्षदगण, विधानसभा कमेटी और जिले के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।