अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर आयोजित होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसमें पार्टी की महिला संगठन की सभी साथी उपस्थित होकर एक दूसरे हर्षोउल्लास के साथ अबीर लगाकर गले मिले। गुजिया मिठाई खाकर कार्यक्रम को संपन्न किया। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने सबसे पहले होली की शुभकामनाएं आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।होली रंगों एवं प्रेम सौहाद्र भाईचारा का त्यौहार है।हम लोगों को मिलजुल कर क्षेत्र में काम करें और अपने संगठन को और मजबूत करें जिससे आने वाले 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में हम जब एकजुट होंगे तब एक बदलाव आएगा और तब हम सभी आपसी मेल-जोल बरकरार रखना चाहिए इसे बढ़ाना चाहिए।
कार्यक्रम को संपन्न किया कार्यक्रम में संचालन महिला सभा की महासचिव डॉक्टर निषाद अख्तर अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने की उपाध्यक्ष राजकुमारी कोरी, यशोमती कोरी, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष रीता निषाद, मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष सुनीता कोरी, उषा यादव, स्नेह लता निषाद, नसरीन बानो, उमा यादव, रीता राही, जैदुल निशा प्रिया यादव, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बबीता श्रीवास्तव, गीता तिवारी, सपना, मिथलेश आदि उपस्थिति रही।