आज दिनांक 22 मार्च को समय चक्र टाइम्स के सौजन्य से बहुमुखी प्रतिभा के धनी आई.पी.एस श्री अमरेंद्र कुमार सेंगर पुलिस कमिश्नर लखनऊ से मिलकर उन्हें समय चक्र टाइम्स पत्रिका का मार्च अंक भेंट किया। इस अवसर ने श्री सेंगर ने अशोक कुमार शुक्ला पी.सी.एस को सेवानिवृति के उपरांत समय चक्र टाइम्स पत्रिका के संपादन प्रभाग से जुड़ने के लिए बधाई दी और सेवानिवृति के उपरांत उन्हें सक्रिय रूप से दूसरी पारी में व्यस्त रहकर इस नए क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनाने के लिए भी प्रेरित किया।