लोकेशन :मथुरा
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद बहुजन नायक कांशीराम के 91 वें जन्म दिवस पर बहुजन एकता मार्च का आयोजन 15 मार्च 2025 दोपहर तीन बजे क्रांतिकारी साथी अजय सनवाल जी के नेतृत्व में कृष्णा नगर बिजली घर से प्रारंभ होकर पातीराम मंदिर, अंबेडकर कॉलोनी, राधिका बिहार, मंडी समिति चौराहा, महेंद्र नगर मुख्य बाजार होते हुए डॉ. अंबेडकर पार्क इंद्रपुरी पर सभा के रूप में विसर्जित हुआ जिसका उद्घाटन हेमा यादव समाज सेविका एवं गुलशन कुमार पार्षद बहुजन समाज पार्टी द्वारा किया गया। मार्ग में अनुयायियों ने मार्च में शामिल लोगों का साफा बांधकर पुष्प स्वागत किया। इस दौरान अजय सनवाल संयोजक, राजवीर सिंह अध्यक्ष भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी, लक्ष्मण आनंद, संरक्षक रमेश सैनी, श्रीमती हेमा यादव, विक्रम बाल्मीकि, फतेह सिंह प्रधान, दिनेश संवर, अशोक कुमार, सिद्धांत भाटिया, संजय सैनी, ओमपाल सैनी, विवेक कुमार, उत्कर्ष सिंह, कृष्ण दिवाकर अमित दिवाकर, दिवाकर जी मानिकचंद दिवाकर, जितेंद्र दिवाकर, बलराज शेखर जाटव उदल भैया, संजय बीडीसी, आकाश बाबू, चित्रसेन मौर्या, राजेश कुमार, नेत्रपाल, सुनील, आंसू, नरेश कुमार, लविनिमेश बौद्ध, आदि उपस्थित रहे।