शिक्षा और संस्कार से व्यक्ति बेहतर इंसान बनता है
गोसाईगंज । : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में प्रत्येक कक्षा के टॉप तीन छात्रों को पुरस्कार दिए गए। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ उच्च अंक प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों को भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
संस्कार युक्त शिक्षा ही श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण करती है। वहीं श्रेष्ठ नागरिक ही राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उनके जीवन में मां के बाद बेहतर भविष्य का निर्माण करने में गुरू की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शनिवार को यह बातें विद्यालय प्रबंधक प्रदीप जायसवाल ने राम नारायण सरस्वती विद्या मंदिर नर्सरी से क्लास 8 तक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही। उन्होंने विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 8 तक छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद द्वितीय व तृतीय छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य चित्रकेश सिंह बच्चों के आए हुए अभिभावक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप जायसवाल, प्रधानाचार्य चित्रकेश सिंह, मंसाराम वर्मा, सालिकराम श्रीमती रीतु विश्कर्मा, श्रीमती निशा तिवारी, राम जियावन, आदित्य गुप्ता, राम नयन तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जायसवाल भी मौजूद रहे। ।