लखनऊ। बसपा प्रमुख ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षा सौदों आदि में भ्रष्टाचार के बाद चर्चित गुप्त चुनावी बॉण्ड से उत्पन्न धनबल द्वारा देश की राजनीति एवं चुनाव को भी जनहित एवं जनमत से दूर करने की प्रक्रिया के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय का ताजा फैसला महत्वपूर्ण है, किन्तु संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को चुनावी बॉण्ड के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को महत्वपूर्ण करार देते हुए संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी बताया। बसपा प्रमुख ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षा सौदों आदि में भ्रष्टाचार के बाद चर्चित गुप्त चुनावी बॉण्ड से उत्पन्न धनबल द्वारा देश की राजनीति एवं चुनाव को भी जनहित एवं जनमत से दूर करने की प्रक्रिया के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय का ताजा फैसला महत्वपूर्ण है, किन्तु संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी है।
मायावती ने अपने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा जहां सहारा, वहां इशाराह्ण, इससे बचने के लिए बसपा बड़े-बड़े पूंजीपतियों एवं धन्नासेठों के धनबल से दूर है। इसी पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी कारण उत्तर प्रदेश में चार बार बनी सरकार में जनहित, जनकल्याण तथा गरीबी एवं पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ऐतिहासिक पहल की गयी जबकि दूसरी पार्टियां अधिकतर स्वार्थ में ही लगी हैं। बसपा प्रमुख ने कहा कि देश में अब लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में जन एवं देशहित के पक्ष में इन बातों का खास महत्व है तभी बहुजन हितैषी सरकार देश में बनेगी तथा लोगों को जानलेवा महंगाई, बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन के लाचार जीवन से मुक्ति मिल पाएगी, वरना गरीबों की गरीबी एवं अमीरों की अमीरी लगातार बढ़ती जाएगी।