नियामताबाद। शोकाकुल परिवर से मिल सांसद दर्शना सिंह ने बढ़ाई परिवार की हिम्मत, वरिष्ठ समाजसेवी जयद्रथ पाण्डेय का निधन कुछ माह पूर्व हो गया था। निधन की खबर ज्यों ही सांसद दर्शना सिंह को मिली उन्होंने पार्टी के व्यस्तम कार्यों में से समय निकालकर आज उनके आवास पाण्डेयपुर श्रद्धांजलि देने पहुंची। परिवार के सदस्यों के बीच शोक व्यक्त किया और कहां की पूरा भरा परिवार इस तरह अचानक छोड़ कर चले जाना बहुत ही दुखदायक है सामाजिक कार्य में रुचि रखने वाले जयद्रथ पाण्डेयपुर इस धरती से अपना शरीर तो छोड़ दिए पर उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं अच्छे लोग ऐसे ही दिल में उतर जाते हैं जो ईश्वर को बहुत प्यारे लगते हैं ईश्वर आप सभी को इस दुख भरे समय में धैर्य प्रदान करें। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विवेकानंद केसरी,सोनू पाण्डेय, विकास सिंह, दिनेश सिंह, राहुल सिंह,मंगल सिंह,अनुराग सिंह, सुनील पांडेय,शरदचंद्र त्रिपाठी,रामचंद्र बिंद, रोहित वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।