लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विद्यालय की द्वितीय और चतुर्थ इकाई द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया अन्तर्राष्ट्रीय वायु स्वच्छता दिवस और अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्लन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रारंभ लक्ष्य गीत से किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एकदिवसीय शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण दिलाई गई राष्ट्रीय वायु स्वच्छता दिवस पर लखनऊ के सीएमओ आॅफिस से पी एम ई जी पी कार्यक्रम के तहत डॉक्टर अभय सिंह एवं उनके समूह के सदस्यों द्वारा छात्राओं को माइग्रेन, डिप्रेशन ,घबराहट और विविध प्रकार की मानसिक समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी गई स्वयंसेवी छात्राओं के द्वारा प्रश्न प्रहर में डॉ से प्रश्न पूछकर जिज्ञासा को शान्त किया गयो प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पोस्टर और स्लोगन बनाए गए। निर्णायक सदस्य में महाविद्यालय प्राचार्या तथा डॉक्टर वंदना द्विवेदी द्वारा निर्णय किया गया तथा उसमें स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित भी किया गया इसी क्रम में द्वितीय सत्र के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्राचार्या द्वारा कहा गया कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है और सभी को शिक्षित होना चाहिए तभी समाज तरक्की कर सकता है।
विशिष्ट वक्ता के रूप में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना द्विवेदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर वक्तव्य दिया गया और यह बताया गया कि जो शिक्षा है वह सब का मौलिक अधिकार है।
भारतीय संविधान में शिक्षा को मौलिक अधिकार के अंतर्गत रखा गया है भारतीय संविधान में ऐसी व्यवस्था है कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है इस साल युनेस्को ने विश्व साक्षरता दिवस 2023 की थीम दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना तथा टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण करना घोषित किया गया है दुनिया में साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को द्वारा एक नई थीम प्रतिवर्ष घोषित की जाती हैे कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ प्रतिमा घोष डॉ श्वेता उपाध्याय आदि महाविद्यालय की सभी सम्मानित प्रवक्ता गण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।