चन्दौली /नियामताबाद विकासखंड नियामताबाद के प्राथमिक विद्यालय तलपरा में शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार (आचार्य जी) थे। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार यादव नियामताबाद थे। कार्यक्रम में सर्व प्रथम सरस्वती देवी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना और स्वागत गान से शुरू किया गया, कार्यक्रम के बीच में स्कूल के बच्चियों द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत डांस प्रस्तुत किया गया तथा समारोह के अंतर्गत चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता उनका कार्य शिक्षा का होता है वह घर पर रहकर भी लोगों को प्रकाश का मार्ग दिखाते है जिस प्रांगण में अध्यापकों का सम्मान होता है वह गुलशन और गुलजार की तरह रहता है फिर भी हम सभी लोग विद्या मंदिर के भीतर शिक्षक सम्मान कर रहे हैं इस बात का हमें गर्व है कि हम उसे व्यक्ति का सम्मान कर रहे हैं जो विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों को प्रकाश की राह दिखाता है, ऐसा सुखद पल लोगों को कभी कभी प्राप्त होता है हमें छोटे स्कूलों में में कभी भी मौका मिलता है जरूर हम पहुंच जाते हैं एक समय था कि हम भी इसी विभाग के सदस्य हुआ करते थे।खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा यह दुखद का पल और सुखद दोनों का पल है जितना अध्यापकों के जाने का गम है उससे कहीं अधिक प्रसन्नता इस बात का है कि हमारे परिवार के सदस्य है हमारा एक हिस्सा अलग हो रहा है यह इनको जो जिम्मेदारी मिली थी उस जिम्मेदारी से मुक्त हो रहे हैं वो भी बेदाग होकर इन लोगों के उपर कोई भी दाग नहीं लगा है जब कभी भी इनको महसूस हो कि हमें स्कूल चलकर बच्चों को कुछ विद्या ज्ञान दे सकते हैं, अपनी जानकारी हम लोगों से साझा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में नियामताबाद के सभी सेवानिवृत्त लोगों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस विकाश खंड से सेवानिवृत्त अध्यापक कुल मिलाकर सात लोग हैं इंद्रदेव मौर्य प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर से रिटायर्ड हो रहे हैं साथ ही सभी ए आर पी लोगो का सम्मान भी किया जा रहा है। इस मौके पर आनन्द मिश्र, डॉ उमेश सिंह, चरणजीत, रामदुलार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, शिवनारायण दुबे, वरदराज शेषधर तिवारी आदि लोग थे कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व प्रधान मंगरू राम जी तथा व्यवस्थापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश सिंह, पूजा पाठक,डॉ उमेश कुमार दुबे, थे।