लखनऊ। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभागीय पोर्टलों के इन्टीग्रेशन के माध्यम से विभागों द्वारा सेवाओं एवं योजनाओं को लेकर गत सितम्बर में की गयी मासिक ग्रेडिंग में सहकारिता विभाग ने ए$ ग्रेड हासिल कर पहले स्थान पर पहुंच गया है।
र्प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जे0 पी0 एस0 राठौर ने बताया कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में सहकारिता विभाग प्रथम स्थान पर है। सहकार से समृद्ध के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर जेनरिक दवाओं की पहुँच के लिए भी जन औषधि केन्द्र के रूप में पैक्स को विकसित किया जा रहा है। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेंत्रों में भी सस्ती जेनरिक दवाइयां भी लोगों को आसानी से मिल सकेगी। साथ ही पैक्स को रोजगार के अतिरिक्त अवसर मिलेगें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पैक्स स्तर पर जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए कुल 876 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 440 प्राथमिक अनुमोदन होने के बाद 111 में ड्रग लाइसेंस प्राप्त हो चुके है। देश में पैक्स स्तर पर जन औषधि केन्द्र स्थापित करने में भी उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि देश में नव गठित तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों में भारतीय बीज सहकारी समिति, राष्ट्रीय सहकारी जैविक समिति तथा राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति गठित की गई है। भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता लेने वालों में भी यूपी प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि पी0एम0 किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में पैक्स को विकसित करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही प्राथमिक सहकारी समितियों के आर्थिक सुदृीकरण के अन्तर्गत ई-सेवाओं के बेहतर पहुँच के लिए पैक्स में ही कॉमन सेवा केन्द्र की स्थापना की जा रही है। इसके बाद सी0एस0सी0 द्वारा दी जाने वाली 300 से अधिक ई-सेवाएं अब पैक्स भी दे सकेंगी। जेपीएस राठौर ने बताया कि देश में पैक्स को सी0एस0सी0 के रूप में आॅनबोर्ड किये जाने में उ0प्र0 देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश एव किसानों के हित में सहकारिता विभाग गम्भीरता के साथ कार्य कर रहा है।