अखिलेश तिवारी
चन्दौली। आगामी पर्वों देखते हुए आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जनपद के प्रत्येक थानों पर थाना प्रभारी गण द्वारा लगातार धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ रविवार को शांति समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक बबुरी अनिल कुमार पाण्डेय ने पीस कमेटी की बैठक में धर्मगुरुओं व सम्भ्रांत नागरिकों से कहा कि
ईद ए मिलाद बारावफात पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूसों में गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन किया जाय।सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने हेतु अपील किया। थाना प्रभारी पाण्डेय ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरें अथवा अफवाह आदि को प्रसारित करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलें कि आगामी ‘ईद ए मिलाद’ बाराफात त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में चन्दौली पुलिस के प्रत्येक थानों पर लगातार धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत व्यक्तियों, आयोजकों आदि के साथ शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं। सभी से आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार को मनाने तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित जुलुस आदि में किसी भी प्रकार के उन्मादी नारों वक्तव्यों आदि को नहीं देने हेतु हिदायत दी जा रही हैं।बैठकों में सभी से जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने, किसी भी अराजक व शरारती तत्व की जानकारी तत्काल पुलिस से साझा करने की अपील की जा रही हैं। जुलूस व कार्यक्रम शासन प्रशासन की अनुमति व गाइड लाइन के अनुसार ही करने,अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न करने हेतु स्पष्ट निर्देशित किया जा रहा हैं। किसी प्रकार का अफवाह या अशांति होने पर संबधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी बनाए हुए है। अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनी रहेगी। जुलूस के दौरान ऐसा कोई नारा नहीं लगाए। जिससे किसी की भावना आहत हो।