अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात उपनिरीक्षक दंपती अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा ने देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों और राष्ट्र की सुरक्षा हेतु सेना , अर्ध सैनिक बलों व पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने की अनूठी मुहिम शुरू की है । इसके तहत आज दीपावली की पूर्व संध्या पर शहीदों की याद में ग्राम बदरका स्थित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी के स्मारक को 1101 दीपक व पुष्प मालाओं से आजाद जी की प्रतिमा को सजाकर एक दीप शहीदों के नाम दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया । साथ ही घर घर दीप जलाने के लिए लोगों को व्हाट्सअप संदेश भी भेजा गया । पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय मिश्रा ( उपनिरीक्षक ) द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के महामंत्री राजेश शुक्ला व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद क्रांतिकारियों और जवानों की याद में दीपदान करके उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा ने कहा कि हमें देश के उन वीर सपूतों पर गर्व है जिन्होंने देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। कर्त्तव्य की वेदी पर हमेशा अपना शीश चढ़ाने को तैयार रहने वाले जवान ही हमारे रियल हीरो हैं, जिनकी वीरता और बलिदान से हम अपने घरों में महफूज हैं । ऐसे में हम सभी का कर्त्तव्य बनता है कि खुशियों के दिन उन्हें याद करें । तो आइए इस दीपावली में हम अपने घरों में पहला दीया उन अमर शहीदों के लिए जलाएं जिन्होंने देश की खातिर अपने जान तक की बाजी लगा दी । अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा के संयोजन में शिव प्रकाश अवस्थी (पूर्व प्रधान ) राजन शुक्ला , राजेश शुक्ला , अचल अवस्थी , अरविंद अवस्थी , अंकित गुप्ता , ओमप्रकाश अवस्थी , अनुपम अवस्थी , शिवम आजाद , पप्पू शुक्ला , अंशिका अवस्थी , दीपांशी अवस्थी , अनुपम अवस्थी ने गीता पाठ के साथ दीप प्रज्वलित कर के शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित कर के उनकी शहादत को याद किया। अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि 10000 से अधिक लोगों को व्हाट्सअप संदेश भेज कर शहीदों की याद में दीप जलाने के लिए प्रेरित किया गया है ,एक दीप उनके नाम जो लौट कर घर को ना आए मुहिम के तहत दीपावली से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक घर घर में में शहीदों की याद में दीप जलाकर उनके बलिदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति व मोक्ष के लिए प्रार्थना की जायेगी ।