विश्व स्वास्थ्य दिवस 07 अप्रैल 2025 के अवसर पर कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा नगरीय स्वास्थ एवं प्रशिक्षण केन्द्र उजरियांव में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा डेन्टल विभाग, इण्डियन एसोसिएशन आफ प्रेवेन्टिव एवं सोशल मेडिसिन तथा हेल्पयू एजुकेशन एवं चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ आयोजित किया गया।
डा0 रा0 म0 लो0 आ0 सं0] लखनऊ के निदेशक प्रो. (डा0) सी. एम. सिंह, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । उन्होने गर्भवती महिला एवं शिुशु की देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही यह जानकारी दी की माता और बच्चा स्वस्थ्य रहेगा तभी देश खुशहाल होगा ।
कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष] डा0 एस0 डी0 काण्डपाल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम है-स्वस्थ्य शुरूआत आशापूर्ण भविष्य] के विषय पर बताया।
कार्यक्रम में कम्यूनिटी मेडिसिन] ओबस गायनी] डेण्टल] पीडियाट्रिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष तथा Jhpiego एवं अन्य विषेशज्ञों द्वारा मां और बच्चे के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पहलू पर जानकारी दी गयी। डा0 शिखा श्रीवास्तव (पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ) ने प्रसव पूर्ण गर्भनिरोधक के बारे में जानकारी दी। दन्त विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 शैली महाजन ने मातृ एवं शिशु के मुख की स्वच्छता के बारे में बताया। कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर जूनियर ग्रेड डा0 रश्मि कुमारी ने मातृ एवं शिशु से सम्बन्धित राष्ट्रीय स्वास्थ कार्यक्रम के बारे में बताया। बाल रोग विभाग की प्रोफेसर जूनियर ग्रेड एवं विभागाध्यक्ष डा0 दीप्ति अग्रवाल ने नवजात शिशु की देखभाल में परिवार की भागीदारी के बारे में बताया। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डा0 नीतू सिंह ने स्वस्थ माँ स्वस्थ भविष्य के बारे में बताया] डा0 काकोली बैद्य] प्रोग्राम ऑफिसर] जहपाइगो (Jhpiego) ने स्तन कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के संयोजक सचिव प्रोसेफर जूनियर ग्रेड डा0 मनीष कुमार सिंह ने नवजात शिशु के आहार के विषय पर चर्चा की।
कार्यक्रम में संस्थान के एम बी0 बी0 एस इंटर्न ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को गर्भावस्था के दौरान अस्पातल से नियमित जाँच देखभाल एवं प्रसव के बाद छः महीने तक सिर्फ माँ का दूध एवं कंगारू मदर केयर के बारे में बताया एवं अन्य प्रकार की भ्राँतिया जैसे शहद चाटना एवं नाभी पर गोबर लगाना जैसी प्रक्रिया को न अपनाने के बारे में जागरूक किया। दन्त विभाग के रेजीडेंट द्वारा एक और नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें गर्भावस्था के उचित आहार] आराम एवं तम्बाकू इत्यादि का सेवन न करना एवं समय से जांच कराये जाने के विषय पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 200 लोग शामिल हुए। साथ ही एम0बी0बी0एस0 छात्रों के लिए विष्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर प्रश्नोत्तरी (Quiz) का भी आयोजन किया गया।