अयोध्या। तारुन ग्राम सभा विजयन पुर सजहरा भवानीपुर पश्चिम का पुरवा सुरेंद्र कोरी के घर के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गया हुआ था साटसर्किट के कारण कट कर गिर गया तार गिरने से नीचे बना छप्पर जलकर खाक हो गया छप्पर के अंदर रखे सामान मोटरसाइकिल सिलाई मशीन तथा पलंग कुर्सी में रजाई गद्दा एवं मस्त बगल में बधी मबेशी झुलस गई ग्रामीणों की मदद से आपको बुलाया गया ग्रामीणों की मदद से मवेशियों की जान बचाई गई सुरेंद्र कोरी द्वारा हल्का लेखपाल तहसीलदार एवं पशु विभाग के डॉक्टर को सूचना दे दी गई है देखना या है कि प्रशासन इनकी कितनी मदद करता है या रामभरोसे छोड़ दिया जाएगा