आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से युवाओं की भूमिका को रेखांकित करने एवं उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने के उद्देश्य से ही युवा संसद अभियान को आरंभ किया गया।
इसी शृंखला में आज विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी एवं विधान परिषद के माननीय सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी की उपस्थिति में खेल और युवा मंत्रालय भारत सरकार के ‘MY भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘विकसित भारत युवा संसद महोत्सव-2025’ में सम्मिलित हुआ।
लोकतंत्र के तीनों स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका जब मिलकर कार्य करते हैं, तो सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलती है और युवा संसद का यही उद्देश्य भी है।
—–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ