गोसाईगंज अयोध्या। अयोध्या जिले के गोसाईगंज क्षेत्र के बेलवारी खान गांव में रविवार को प्रदीप वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदीप एक सप्ताह पहले गांव के ही शिवम विश्वकर्मा के हमले का शिकार हुए थे। इस हमले में प्रदीप के पिता रामभवन वर्मा भी घायल हो गए थे। घटना के बाद प्रदीप को गंभीर हालत में लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई।
10 मार्च की रात को प्रदीप वर्मा सब्जी मंडी के पास अपनी दुकान के सामने बैठे हुए थे, तभी शिवम और उसके साथी ने बाइक से आकर डंडे से उन पर हमला कर दिया। प्रदीप के बचाव के लिए दौड़े उनके पिता रामभवन को भी शिवम ने बुरी तरह पीट दिया, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप और उनके पिता को पहले राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में भर्ती कराया गया, जहां से प्रदीप को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था।
रविवार 16 मार्च को प्रदीप की मौत के बाद उनके परिजनों ने शव को गोसाईगंज तेलियागढ़ चौराहा पर शव रखकर फैजाबाद अंबेडकर नगर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर, विकास धर दूबे और सीओ योगेंद्र कुमार ने परिजनों से मिलकर उन्हें समझाया और रात में शव का अंतिम संस्कार कराया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और मृतक के घर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।