लखनऊ
आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज चिनहट लखनऊ के NWP नंद पर में चल रहे विशेष शिविर का समापन हो गया ।समापन के इस मौके पर NWP INTER COLLEGE के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के अलावा कई वरिष्ठ अध्यापक एवं नंद पर के ग्राम प्रधान श्री दिलीप विश्वकर्मा भी मौजूद रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयं सेवकों ने नंदपुर के आस पास मतदान जागरूकता अभियान भी चलाए, अंत में NWP के प्रबंधक ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया।