चन्दौली/डीडीयू नगर, सिंगापुर बीबी नॉग्स प्ले स्कूल में आज नवरात्रि के अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया और बताया गया कि शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूप की उपासना होती है और जनकल्याण हेतु प्रार्थना किया जाता है इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूप का धारण कर अपना विस्तार से वर्णन किया साथ ही कार्यक्रम में राम रावण युद्ध, राम दरबार, साथ ही गणेश जी, ब्रह्मा जी, विष्णु जी, और देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ का रूप धारण कर बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति की तत्पश्चात भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय और श्री गणेश का रूप धारण किए हुए बच्चों ने भी अपना परिचय देते हुए बताया कि हमारी संस्कृति और सभ्यता के बारे में विस्तार से बताया।