राजधानी के मड़ियांव कोतवाली के अंतर्गत भीषण आग लग गई जिसमें कई झुग्गी झोपड़ी जलकर खाक हो गई इसमें रखा हुआ लोगों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया,
भुक्त भोगियों के मुताबिक दो-तीन मोटरसाइकिल कार व सोने चांदी के जेवरात वह पैसा घर का राशन पानी जलकर खाक हो गया। सीतापुर निवासिनी रोहिणी देवी जो मड़ियांव क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी डालकर अपना जीवन यापन रही थी उनके मुताबिक अभी हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की शादी किया था, जिसमें सोने व चांदी की जेवरात बनवाए थे जो आग में जलकर खाक हो गए। जब संवाददाता द्वारा उनसे आग के कारण जानना चाहा तब उन्होंने बताया कि उनकी बहू गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी गैस चूल्हे से अचानक आग झोपड़ी में लग गई ,आग इतनी जोरदार थी पास बनी झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया ।अनेकों झोपड़ी जलकर खाक हो गई बीकेटी से जब दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना था की आग से कोई जान का नुकसान नहीं हुआ ।