राजधानी लखनऊ के डांडिया इलाके में आग लग गई कई दुकानें जलकर खाक हो गई लोगों के मुताबिक सुबह 6:00 बजे आग लग गई आग का मुख्य कारण वहां के पास में रखा ट्रांसफार्मर था जो की लोड ज्यादा के कारण उसमें आग लग गई और इन्हीं आग की लपटों चपेट में आसपास कई दुकान आ गईं दुकानों में रखा हुआ लाखो का सामान आग से जलकर खाक हो गया आग इतनी जोरदार थी की दमकल की दो-तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए आयी हैं पर रास्ता सकरा होने के कारण बड़ी मुश्किल से दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में कामयाब हो सकी दमकल गाड़ियों के साथ पास से बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे और पावर कट कर आग पर काबू करने में सहायता किया साथ ही साथ वहां पर लगे पेड़ों के साथ सफाई किया जिससे भविष्य मेंआग न लग पाए