लखनऊ। 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह एटीएस मुख्यालय, अनौरा लखनऊ पर धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण श्री नवीन अरोरा, अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस, उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान एटीएस व स्पॉट में उपलब्ध वाहनों, शस्त्रों व उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। एटीएस / स्पॉट में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके शौर्य, उत्कृष्ट प्रदर्शन, उल्लेखनीय उपलब्धियों हेतु कुल 41 पदक /सम्मान चिन्ह / प्रशंसा – चिन्ह प्राप्त हुए जिनमें राष्ट्रपति का पुलिस पदक (दीर्घ एवं विशिष्ट सेवाओं के लिये) उ.नि. दिनेश प्रताप सिंह, राष्ट्रपति का पुलिस पदक (सराहनीय सेवाओं हेतु) अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री अब्दुल रईस खाँन व निरीक्षक परिवहन श्री राम सिंह को प्राप्त हुआ जबकि इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट विवेचना हेतु गृहमंत्री का पुलिस पदक 02, अति उत्कृष्ट सेवा सेवा हेतु 07, उत्कृष्ट सेवा हेतु 02, उत्कृष्ट/ सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह 07, शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय का प्रशंसा चिन्ह (कमेण्डेशन डिस्क) गोल्ड 01 व सिल्वर 13 तथा सेवाभिलेखों के आधार पर 03 सिल्वर डिस्क सम्मिलित हैं जिन्हें एडीजी एटीएस श्री नवीन अरोरा द्वारा कार्मिकों को प्रदान कर अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर उल्लेखनीय एवं प्रसंशनीय कार्यों हेतु एटीएस के उत्कृष्ट कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। यूपी एटीएस ने भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतन्त्रता दिवस की इस वर्ष की थीम ‘मेरी माटी, मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ के अनुसार स्वतन्त्रता दिवस मनाया। एटीएस मुख्यालय, अनौरा लखनऊ के प्रांगण में एटीएस / स्पॉट कार्मिकों को रोगों से स्वतंत्र करने के लिए एडीजी एटीएस श्री अरोरा द्वारा आरोग्य वाटिका का लोर्कापण किया गया। उक्त आरोग्य वाटिका में विभिन्न प्रकार के औषधीयगुण वाले पौधे लगाये गये है।
जिससे एटीएस में कार्यरत कर्मियों को विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते रहेंगे। एटीएस की समस्त फील्ड इकाइयों व स्पॉट हब्स पर भी प्रभारी अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।