अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । बांगरमऊ तहसील स्थित अमीरपुर नेवादा निवासी अजीत कुशवाहा ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित परीक्षा में देश में प्रथम रैंक हासिल की। उनका चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग में युवा अधिकारी के पद पर किया गया है। उनके चयन पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने अपने कार्यालय में सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व अजीत कुशवाहा को राष्ट्रीय सेवा योजना में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार एवं 2015 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 2021 में मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के सर्वोच्च युवा सम्मान स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। अजीत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिसमें भारतीय प्रवासी दिवस, अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम आदि प्रमुख है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा बाल विकास विद्या मंदिर तेरवा जहांगीराबाद एवं हाई स्कूल की परीक्षा जनपद के अटवा वैक स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की।
अजीत लंबे समय से सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं एवं सामाजिक हित में कार्य करते रहे हैं इससे पूर्व वह नेहरू युवा केंद्र संगठन में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत राज्य परियोजना समन्वयक के पद पर कार्यरत थे। उनके चयन पर पिता गंगा प्रसाद एवं चाचा महेश कुशवाहा, न्यायाधीश ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।