अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव बेटी बचाओ बेटी खेलाओ एवं नेहरू युवा केंद्र, उन्नाव के तत्वावधान में युवा संवाद इंडिया@2047 का आयोजन हरिवंश राय बच्चन महाविद्यालय में किया गया। हरिवंश राय बच्चन महाविद्यालय का खचाखच भरा हाल जोश से भरे जनपद भर से आये नवयुवक तालियों और भारत माता के नारों से लगातार गूँजता हाल मे सर्वप्रथम युवाओं के प्रेणास्रोत स्वामी विवेका नन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वालित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम शंकर मीणा ज़्यवाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि युवा एक मानसिक अवधारणा है यदि कोई व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत है तो वहां पर युवा है हमें प्रधानमंत्री के पंच वर्णों के माध्यम से वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। यह यह लक्ष्य भारत के सभी नागरिक एकजुट होकर ही प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक नागरिक को अपना कार्य ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि उप ललित द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा युवा नेता ने कहा कि युवा पंच प्रणों का पालन धृष्टता से करें जिससे विकसित राष्ट्र का सपना पूरा किया जा सके। हमें जानने की जिज्ञासा सदैव जीवित रखनी चाहिए।
पी के मिश्रा महामंत्री जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि युवा हर वा व्यक्ति है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है। युवा को उम्र की सीमा में बांधकर नहीं रखना चाहिए। राष्ट्र के विकास के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है जब हम स्वस्थ होंगे तभी हमारा देश समृद्धि की ओर बढ़ेगा। विशिष्ट अथिति विनीत गहलावत जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति विशिष्ट है और प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं को अपना आदर्श बनना चाहिए। विशिष्ट अथिति के बी श्रीवास्तव प्राचार्य हरिवंश राय बच्चन ने अमृत काल के पंच प्रण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विगत वर्ष 15 अगस्त के अवसर पर पंच प्रण की घोषणा की थी जिसके लक्ष्य 2047 तक निर्धारित किए गए हैं। इनको प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अमृतकाल में हमें अपने लक्ष्य निर्धारित करने होंगे प्रधानमंत्री के पंच प्रण अपने दिलों दिमाग में बैठाना होगा।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि सुरेश फक्कड़ ने किया। सोनू सिंह सचिव बेटी बचाओ बेटी खेलाओ फाउंडेशन ने सभी का आभार वक्त किया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से धर्मेंद्र शर्मा, अभिषेक श्रीवास, दीपेंद्र सिंह, महाविद्यालय स्टॉप सहित लगभग 300 युवा उपस्थिति रहे।