अखिलेश तिवारी
दिनांक 28/07/2023 को वरीय अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में आगामी मुहर्रम पर्व को ध्यान में रखते हुए रेसूब पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण व बलकर्मी,DOG स्क्वाड/डी डीयू साथ जीआरपी/डीडीयू के द्वारा डीडीयू स्टेशन पर अपराधिक गतिविधियों की निगरानी एवं रोकथाम हेतु आने व जाने वाली यात्री गाड़ियों, प्लेटफार्मो,वेटिंग हॉल ,फुट ओवर ब्रिज इत्यादि स्थानों पर सघन गस्त एवं विस्फोटक पदार्थों की चेकिंग किया गया। सभी जगह स्थिति सामान्यजनक रहा।