मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव जी ने ग्राम सभा गरला में किया औचक निरीक्षण मौके पर ग्राम सभा के मुख्य मार्ग में नाली व नाली पर लगे चौका जगह जगह टूटा मिला और मुख्य संपर्क मार्ग से धीरज श्रीवास्तव के दरवाजे पर सड़को में नाली के अभाव में पूरा पानी रास्ते में जलमग्न रहा है तुरन्त मुख्य विकास अधिकारी ने लगाई फटकार और खण्ड विकास अधिकारी चकिया विकास सिंह को दिया निर्देश सभी नाली निर्माण व चौका और पक्का नाली व सीसी रोड बनवाने का दिया आदेश।इस दौरान धीरज श्रीवास्तव,प्रेमविकास, अनिल कुमार,वीरेन्द्र कुमार,रामधनी खरवार,शिवधार विश्वकर्मा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।