उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण हेतु चल रहे शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्र को बाढ़ की समस्या से स्थायी राहत मिल सके।
निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान, ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और ट्रैक्टर की चाबियाँ भी वितरित कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से लखीमपुर खीरी सहित समूचे उत्तर प्रदेश में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ नियंत्रण, ग्रामीण विकास और किसानों की आय वृद्धि को अपनी सरकार की प्राथमिकताओं में बताया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद भी किया और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त जनपद वासियों एवं सभी लाभार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।