मथुरा। आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह राणा एवं जिलाध्यक्ष मनोज सिंह छौंकर के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिले के शिक्षक के लंबित अवशेष प्रकरणों के भुगतान न होने के सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। उसके बाद हुई वार्ता में शिक्षक नेताओं नाराजगी जताते हुए कहा कि जनपद में एनपीएस की धनराशि नहीं भेजी जा रही है, जिससे शिक्षकों को व्याज का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने सम्बंधित पटल सहायक को बुलाकर कहा कि 25 मार्च तक आदेश जारी कर सभी अवशेष प्रकरणों का निराकरण हो जाना चाहिए। साथ ही संगठन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शिक्षक-समस्याओं को अब जानबूझकर लेट नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. दिनेश सिंह राणा, मनोज सिंह छौंकर, अनिल छौंकर, प्रमोद पटेल, डॉ.राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।