चन्दौली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय पाण्डेय की अध्यक्षता में मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु भवनों के चयन, पुनर्निधारण तथा भवनों का भौतिक सत्यापन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पश्चात राजनैतिक दलों से प्रापत सुझाव/आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में चर्चा हुई।
भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देषों से सभी को अवगत कराते हुये उन्हें अवगत कराया गया कि दिनांक 4-8-2023 को आयोजित बैठक में एवं दिनांक 8-8-2023 को आलेख्य मतदेय स्थलों की सूची आप सभी को उपलब्ध करायी गयी थी और सभी से इस दावा/आपत्ति सुझाव उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी, किन्तु अभी तक आपके स्तर से किसी भी दल द्वारा कोई आपत्ति/सुझाव उपलब्ध नहीं कराये गये है। 382-सैयदराजा विधानसभा के मा0 विधायक द्वारा कल सायं 20 मतदान केन्द्रों के संषोधन का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है, जिसे भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के आलोक में जॉंच कर निस्तारण कराने तथा कृत कार्यवाही से मा0 विधायक को अवगत कराने के निर्देष उप जिलाधिकारी, सदर को दिये गये है।ं इस जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के श्री अभिमन्यु सिंह द्वारा 380-मुगलसराय में 03, 381-सकलडीहा में 06, 382-सैयदराजा में 10 तथा 383-चकिया (अ0जा0) में 03 कुल 22 मतदेय स्थलों के संषोधन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसे तत्काल सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को भेजते हुये निर्देषित किया गया कि पत्र में उल्लिखित मतदेय स्थलों की जॉंच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अन्तर्गत कराकर तत्काल निस्तारण कराये तथा की गयी कार्यवाही से इस कार्यालय तथा आवेदक को भी अवगत कराये।
बैठक में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की गयी कि यदि उनके कोई आपत्ति/सुझाव हो तो 2 दिवस के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दे ताकि निर्धारित तिथि 16-8-2023 तक उसका निस्तारण कराया जा सके। समाजवादी के जनप्रतिनिधि द्वारा 383-चकिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के परिप्रेक्ष्य में कतिपय आपत्तियॉं की गयी। उनसे 02 दिवस के अन्दर लिखित रूप जो भी आपत्ति/सुझाव हो उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी। उपस्थित जनप्रतिनधियों से अर्हता तिथि 1-1-2024 के परिप्रेक्ष्य में विधानसभावार बी0एल0ओ0 के सहयोग हेतु बी0एल0ए0 (बूथ लेवल एजेण्ट ) नियुक्त करने का अनुरोध किया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा षीघ्र बी0एल0ए0 की तैनाती कर सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया।
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, चकिया,तहसीलदार चन्दौली, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला कमेटी सदस्य, कम्युनिश्ट, प्रतिनिधि मा0 सांसद एवं अन्य राजनितिक प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।