नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है – भ्रष्टाचार, अनाचार, व्यभिचार, आपके हकों पर डाका, वंशवाद, परिवारवाद और सेवा के नाम पर मेवा खाना। जबकि भाजपा का मतलब है- विकास, तरक्की, लोगों के हित में काम करने वाली सरकार, महिलाओं-किसानों- युवाओं को हक दिलाना और राजस्थान को एक विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ाना। दौसा जिला की महुवा विधानसभा में आयोजित जनसभा को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। उन्होंन कहा कि हमारा मकसद केवल किसी को विधायक बनाना नहीं है। बल्कि हमारा मकसद है इनके माध्यम से दौसा का विकास हो और यहां के विधायक आपकी आवाज बनें। उन्होंने कहा कि आपको तय करना पड़ेगा कि कौन रक्षक है और कौन भक्षक। कौन आपकी रक्षा करता है और कौन आपके हकों पर डाका डालता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है – भ्रष्टाचार, अनाचार, व्यभिचार, आपके हकों पर डाका, वंशवाद, परिवारवाद और सेवा के नाम पर मेवा खाना। जबकि भाजपा का मतलब है- विकास, तरक्की, लोगों के हित में काम करने वाली सरकार, महिलाओं-किसानों- युवाओं को हक दिलाना और राजस्थान को एक विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ाना। कांग्रेस का पता लापता है, इनके राज में -बिजली लापता, सड़क लापता, पानी लापता, विकास लापता। इन्हें केवल एक ही चीज का पता है और वो है भ्रष्टाचार। वहीं भाजपा सौभाग्य योजना और उजाला योजना के माध्यम से आपको अंधकार से दूर करती है। कांग्रेस आपको गरीबी की तरफ धकेलती है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी देश की 80 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से मुफ्त राशन देते हैं और साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालकर विकास की ओर लेकर चलते हैं।
उन्होंने कहा कि आज कल बहुत से कांग्रेसी नेताओं को प्रभु राम बहुत याद आने लगे हैं। ये वही कांग्रेसी हैं, जिन्होंने कोर्ट में लिख कर दिया था कि राम काल्पनिक हैं, इनका कोई वैज्ञानिक और ऐतिहासिक आधार नहीं है। आजकल ये राम-राम जप रहे हैं। सिकराय विधानसभा में आयोजित जनसभा में नड्डा ने कहा कि मैं यहां के युवाओं, महिलाओं और यहां की जनता में जो उत्साह देख रहा हूं, उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की जीत तय है। अगले 5 सालों में सिकराय की तकदीर और तस्वीर बदले और विकास के पथ पर चले, यही हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान की सरकार महिला उत्पीड़न के रूप में जानी जाती है, महिलाओं के साथ अन्याय के रूप में जानी जाती है। किसानों के साथ धोखा किया, छल किया और किसानों को नुकसान पहुंचाया, इसलिए जानी जाती है। जो राजस्थान शांति प्रिय था, आज वहां सिर तन से जुदा के नारे लग रहे हैं, इसलिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार आज राजस्थान रेप और बलात्कार में नंबर एक पर खड़ा है। यहां तक कि कांग्रेस पार्टी की विधायक का पति भी रेप और मर्डर केस में फंसा है और खुलेआम घूम रहा है।