लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विवि को भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री शरद स. चांडक द्वारा कापोर्रेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मरीजों के उपयोगार्थ 25 व्हील चेयर्स भेंट की गयी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो: सोनिया नित्यानंद ने मुख्य महाप्रबंधक श्री शरद स. चांडक व् भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही साथ उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सहयोग केजीएमयू के रोगियों के उपचार में और उन्नति प्रदान करेगा , हर वह रोगी जो इस संस्था की मदद से जीवन प्राप्त करेगा वह भी दुआ देगा इस अवसर पर प्रो0 विनीत शर्मा, प्रति कुलपति, कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो0संदीप भट्टाचार्य डीन एकेडेमिक प्रो0अमिता जैन,एम् एस डा0 डी. हिमांशु किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।