अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । ब्लॉक सभागार सफीपुर में विकास खंड सफीपुर के सभी प्रधान शिक्षकों की बैठक बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। बैठक में मुख्य अतिथि डायट उन्नाव के प्राचार्य श्री सतीश कुमार तिवारी जी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह का अनीता शाह द्वारा बुकें भेट कर स्वागत किया गया सत्य प्रकाश द्विवेदी उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने साथियों के साथ प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया डायट प्राचार्य सतीश कुमार तिवारी ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में प्रत्येक विद्यालय को निपुण बनाना ही होगा इसके अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है, सभी अध्यापक अपनी जिम्मेदारी समझें और शीघ्र अति शीघ्र अपने विद्यालय को निपुण बनाएं। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह जी ने कहा कि अध्यापकों को परिवारिक माहौल बनाते हुए बच्चों से सौम्य व्यवहार के साथ अध्यापन करना होगा। विद्यालय की जिम्मेदारी को हम निजी जिम्मेदारी समझें तभी विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था और बेहतर होने लगेगी और सभी शिक्षक टाइम एंड मोशन का पालन करें खंड शिक्षा अधिकारी सफीपुर श्रीमती अनीता शाह जी ने सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कायाकल्प में जो भी कार्य शेष रह गए हैं वे अविलंब पूरे करा लिए जाएं। विद्यालयों में पठन पाठन संदर्शिका के अनुसार हो बैठक में राघवेन्द सिंह अध्यक्ष नरेन्द्र मौर्य सुनील कुमार यादव आशुतोष श्रीवास्तव देवेंद्र सिंह कुशवाहा रामनरेश गौड़ अवनींद्र गौड़ रेशमा नकवी आरती सोलंकी दीप्ति द्विवेदी रिचा द्विवेदी राम शंकर यादव सहित सभी विद्यालयों के प्रधान / इंचार्ज अध्यापक व अमरेंद्र यादव आशीष गुप्ता राजेश आदि उपस्थित रहे।