बीजेपी में उत्तर प्रदेश के नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति मथुरा से राजू यादव , मुरादाबाद में गिरीश भंडुला , सुल्तानपुर में सुशील त्रिपाठी , इटावा में अन्नू गुप्ता , हरदोई में अजीत सिंह बब्बन , कासगंज नीरज शर्मा , उन्नाव अनुराग अवस्थी , कन्नौज वीर सिंह भदौरिया , बहराइच मैं ब्रजेश पांडेय , आजमगढ़ से ध्रुव सिंह को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। औरैया से सर्वेश कठेरिया, मैनपुरी से ममता राजपूत, आगरा से प्रशांत पिनिया, मथुरा से निर्भय पांडे,रामपुर से हरीश गंगवार,ललितपुर से हरिश्चंद्र रावत,को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।