अनुराग त्रिवेदी उन्नाव
उन्नाव। बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा अपने अधिकृत डीलर चतुर्भुज मोटर्स, उन्नाव के सहयोग से उन्नाव में मोतीनगर स्थित विशाल कॉन्टिनेंटल में आज दोपहर 2 बजे असाधारण बाइकिंग पल्सर मेनिया 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें 3,000 से अधिक बाइकिंग प्रेमियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नर सेवा – नारायण सेवा संस्थापक / हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री विमल द्विवेदी द्वारा फीता काट कर किया गया विशिष्ठ अतिथियों में बजाजऑटो लिमिटेड के शीर्षअधिकारीगण दारा सिंह गाँधी, श्निन्गमवांगशुल,वैभव त्रिवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर बजाज की नवीनतम पेशकश N -150 डबल डिस्क फुल डिजिटल डिस्प्ले मीटर एवं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी विमल द्विवेदी द्वारा लांच किया गया। पल्सरमेनिया 2.0 में दर्शकों को रोमांचित करने के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ स्टंट राइडिंग टीम द्वारा सिग्नेचर स्टंट शोका प्रदर्शनकिया गया । इस कार्यक्रम में पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए अनेक कौशल को निखार ने के लिए स्टंट शो, चैलेंज जोनऔर स्टंट स्कूल जैसे कार्यक्रम को शामिल किया गया था।प्रतिभागियों नेअपने बाइकिंग कौशल काभर पूर परिक्षण वहां बनाये गए चैलेंज जोन NS 125 स्टाइल जोन और N160 प्रिसिजन जोन में हिस्सा लेकर किया।इसमें प्रत्येक जोनमें शीर्ष पर रहने वाले तीन राइडर्स को पल्सर मर्चें डाइज से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए चतुर्भुज मोटर्स के एमडी अर्पित सिंघल तथा बजाज फाइनेंस लिमिटेड के सेल्स मैनेजर रविशंकर पांडेय , शुभमसिंह , संकपतिवारी , अभिजातसिंह , आशीषसिंह , शिवजीतसिंह, अमरसिंह, अंकितयादव, रामबाबू एवं रीजनल मैनेजर सेल्स निन्गमवांगशुलने बताया कि बजाज का NS 125 टूव्हीलर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइकहै। N 160 टूव्हीलर अपने सेगमेंट में इन्डिया की पहली डबल चैनल एबीएस है।ये सभी टू व्हीलर उन्नाव में बजाज के शोरूम चतुर्भुज मोटर्स, शेखपुर, करोवन मोड़, उन्नाव में टेस्टड्राइव किया जा सकताहै।इसके लिए फाइनेंस एवं एक्सचेंज ऑफर चलर हाहै। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अभूतपूर्व स्टंट था जहाँ प्रतिभागियों नेरिग्स की मदद से सुरक्षिततरी के से प्रसिद्ध विशेषज्ञों से व्हीलीवस्टॉपी जैसे स्टंट करना सीखा। इस अवसर पर बजाज ऑटोलिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर वैभव त्रिवेदी ने टूव्हीलर्स की विशेषताओं, सर्विस सुविधाओं व कंपनी की योजनाओं से अवगत कराया।